Haryan News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में मंगलवार को युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक हरिद्वार जाना चाहता था। उसने परिवार के लोगों से पैसे मांगे थे। जब परिवार ने पैसे देने से मना कर दिया तो उनकी आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद युवक रात को ही घर से निकल गया। सुबह उसका शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान बसताड़ा गांव के रहने वाले रमनदीप सिंह (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। रमनदीप के मामा बलिंद्र कुमार ने बताया घर वालों ने रात को ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। मंगलवार को रेलवे लाइन पर जीआरपी को एक शव मिला। जीआरपी ने मृतक के मोबाइल की जांच की। इसके बाद उन्हें घटना की सूचना दी गई। बलिंद्र सिंह ने बताया कि रमनदीप घर का इकलौता बेटा था। वह मजदूरी करता था। उसके पिता नरेंद्र की 10 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। घर में उसकी मां और दादा-दादी हैं। रमनदीप की एक छोटी बहन भी है, उसकी 1 साल पहले शादी हो चुकी है।
पुलिस मामले की जांच कर
जीआरपी थाना के जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि रात को डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि बसताड़ा रेलवे फाटक पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। शव के पास मोबाइल भी था, जिससे घर वालों का नंबर निकालकर मृतक की पहचान की गई। रमनदीप बसताड़ा गांव का रहने वाला था और किसी कहासुनी के कारण घर से निकला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।