Karnal News: करनाल में ट्रेन के सामने खड़ा होकर युवक ने किया सुसाइड

0
79
Karnal News: करनाल में ट्रेन के सामने खड़ा होकर युवक ने किया सुसाइड
Karnal News: करनाल में ट्रेन के सामने खड़ा होकर युवक ने किया सुसाइड

जीआरपी को क्षत-विक्षत मिला शव, नहीं हो सकी पहचान
Karnal News (आज समाज) करनाल: शहर स्थित रेलवे स्टेशन पर एक युवक द्वारा ट्रेन के सामने खड़ा होकर सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना आज सुबह साढ़े चार बजे की है। ट्रेन के लोको पायलट ने युवक की मौत की खबर जीआरपी को दी। सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। जिसकारण उसकी पहचान नहीं हो पाई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चावला मेडिकल कॉलेज की मॉच्युर्री में रखवा दिया है। जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि लोको पायलट ने घटना की जानकारी दी थी। उसके मुताबिक, युवक अचानक ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव क्षत-विक्षत स्थिति में था। कपड़ों की जांच की गई लेकिन पहचान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।

पहचान के लिए मॉच्युर्री में रखवाया शव

जीआरपी के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25 साल है। उसने काले रंग की टी-शर्ट, काली जींस और लाल रंग की जर्सी पहनी हुई थी। बाएं पांव में काला धागा भी बंधा हुआ है। शव की तलाशी लेने पर कोई दस्तावेज या पहचान संबंधी चीज नहीं मिली। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी जानकारी साझा की है ताकि युवक की पहचान हो सके। फिलहाल शव को मॉच्युर्री में रखवाया गया है। अगर 72 घंटे के भीतर युवक की पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : 7 फरवरी को हरियाणा के सीएम नायब सैनी पूरी कैबिनेट के साथ जाएंगे महाकुंभ