Rohtak News: छत्तीसगढ़ से आकर रोहतक में किया युवक ने सुसाइड

0
343
छत्तीसगढ़ से आकर रोहतक में किया युवक ने सुसाइड
छत्तीसगढ़ से आकर रोहतक में किया युवक ने सुसाइड

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: छत्तीसगढ़ के रतिया से रोहतक अपने भाई से मिलने आए एक युवक ने निजी होटल में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचे और सब का पंचनामा कर का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रतिया निवासी सलीम (28) अपने भाई वकील से मिलने के लिए रोहतक बस स्टैंड स्थित निजी होटल में मिलने आया था। वहां पर रात में अपने भाई से बातचीत की और वकील ने सलीम को होटल के दूसरे कमरे में सोने के लिए भेज दिया। सुबह जब देर तक युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो भाई ने जाकर कमरे में देखा तो फंदे पर लटका देखा उसकी चीज निकल गई। होटल के अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना दी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नहीं नोट नहीं मिला है और सुसाइड के कारण का भी अभी पुलिस पता नहीं लगा पाई।