Rohtak News: रोहतक में युवक ने की आत्महत्या

0
111
रोहतक में युवक ने की आत्महत्या
रोहतक में युवक ने की आत्महत्या

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के गांव निंदाना में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव के खेतों में पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्होंने शव को पेड़ पर फंदे से लटका हुआ देखा। जिसके बाद मामले की सूचना मृतक के परिवार वालों और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। मृतक की पहचान गांव निंदाना निवासी 25 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। वह दो भाई और दो बहन है। मृतक की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। लेकिन शादी के दो-चार दिन बाद ही उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। इसके बाद मंगलवार को अमित घर से निकला और उसने खेतों में जाकर फांसी लगा ली। महम थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि वह घर से कल दोपहर करीब तीन बजे दो रस्सी लेकर निकला था। उन्हीं रस्सी में से एक रस्सी से खेत में जाकर फंदा लगा लिया। मृतक के भाई अमरजीत ने बताया कि अमित मजदूरी करता था और किसी से कोई कहासुनी भी नहीं हुई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।