22 वर्षीय गुरप्रीत के रूप में हुई मृतक की पहचान, कैथल का था रहने वाला
Karnal News (आज समाज) करनाल: रेलवे स्टेशन के नजदीक एक युवक वंदे भारत के आगे कूद गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। सीएचडी सिटी के नजदीक मृतक का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गुरप्रीत के रूप में हुई है।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैथल में एक चिकन शॉप चलाता था युवक
जीआरपी थाने के जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मृतक गुरप्रीत कैथल के बलराज नगर का रहने वाला था। वह कैथल में एक चिकन शॉप चलाता था। वह सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे घर से अपनी बाइक निकला था और अपने पिता तरसेम सिंह को यह कहा था कि वह यहीं लोकल में है और कुछ देर में आ जाएगा। परिजनों और पुलिस को अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला पाया है।
शव के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को किया सूचित
जीआरपी करनाल में पुलिस जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सीएचडी सिटी उचाना की बैक साइड में एक डेड बॉडी मिली थी। रेलवे ट्रैक पर चालू हालत में एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था और मृतक की बाइक भी बरामद हुई है। मोबाइल फोन से उसके पिता का नंबर निकाला गया और बात की गई।
पिता तरसेम सिंह को सारे हालात बताए गए। शव को रात को ही शिनाख्त के लिए मॉच्युर्री हाउस करनाल में रखवा दिया था। परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
National News : Rahul Gandhi फिर गलत मौके पर चले गए विदेश