Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से सटे गांव किशनगढ़ बालावास स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को शेयर किया था। जिसमें उसने पांच लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। घटना 21 अगस्त की है। जीआरपी थाना पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत उसकी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, झज्जर के साल्हावास निवासी सोनू(30) ने 21 अगस्त को रेवाड़ी-भिवानी रेल लाइन गांव किशनगढ़ बालावास के पास ट्रेन से कट कर सुसाइड कर लिया था। जीआरपी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची।

युवक के पास मिला था टूटा मोबाइल

शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। युवक के पास एक टूटा मोबाइल भी पड़ा मिला था। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया था। मृतक की मां रोशनी देवी ने बताया कि उसका बेटा सोनू गांव में ही दुकान चलाता है। सोनू की शादी सरिता निवासी वार्ड नंबर 5 पटौदी गुरूग्राम से दिनांक दिसंबर 2023 में हुई थी। सोनू की पत्नी पेशे से वकील है। सोनू की पत्नी अपनी सहेली के घर राजस्थान के बहरोड में जाती थी और अपने पति को अपनी ही गाड़ी में बाहर बैठा देती थी। जब सोनू इस बात का विरोध करता था। तो उसकी पत्नी उसे डराया धमकाया करती थी। साथ ही उसे खर्च की भी मांग करती थी। जिससे परेशान होकर सोनू ने यह कदम उठाया है।