तीन युवकों को ठहराया मौत के लिए जिम्मेदार
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: शहर की दहिया कॉलोनी की बंजारों वाली गली में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत आई थी। पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे थाने बुलाया था। लेकिन थाने जाने की बजाय युवक ने फांसी लगा ली। युवक ईको गाड़ी चलाता था और उसका किराए को लेकर 10 दिन से 3 युवकों के साथ विवाद चल रहा था।
युवकों ने ही उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी। उसे बुधवार को थाने बुलाया गया था। युवक ने घर में मोबाइल में रिकॉर्डिंग में युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। रिकॉर्डिंग छोटे भाई को भेजी थी। उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ को दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
किराया नहीं देने पर हुआ था विवाद
सोनीपत में दहिया कॉलोनी की बंजारों वाली गली में रहने वाले व्यक्ति धर्मबीर ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से गांव सरगथल का रहने वाला है। उसकी बंजारों वाली गली में भैंसों की डेयरी है। उसके तीन बच्चे हैं। बडी लड़की की शादी हो चुकी है। इसके बाद लडका रविन्द्र व सबसे छोटा लडका जितेंद्र है। दोनों लड़के अविवाहित हैं। उसका 27 वर्षीय बेटा रविन्द्र किराए पर ईको गाडी चलाता है।
उसने बताया कि 15 दिसंबर को रविन्द्र अपनी ईको गाड़ी को अंकित छिक्कारा के कहने पर किराये पर एक प्रोग्राम में लेकर गया था। अकित के साथ गाड़ी में दो अन्य लड़के जग्गु भैंसवाल व राहुल भी थे। प्रोग्राम से आने के बाद गोहाना बाइपास सोनीपत रविन्द्र ने अंकित से किराया मांगा तो उन्होंने किराया नहीं दिया उन्होंने रविंद्र के साथ झगड़ा व मार पिटाई की।
बेटे के खिलाफ ही दी शिकायत
धर्मबीर ने बताया कि इसके एक- दो- दिन बाद रविन्द्र अंकित के पास ईको गाडी का किराया लेने गया था। वहां पर अंकित, जग्गु भैंसवाल और राहुल ने किराया नहीं दिया। तीनों ने दोबारा से किराया मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। यह सारी बातें बेटे रविन्द्र ने घर आने के बाद उसको बताई थी। इसके बाद अंकित ने उसके बेटे रविन्द्र के खिलाफ कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी सोनीपत में दी थी। इसकी जांच में शामिल होने के लिए वे 24 दिसंबर को चौकी गए थे।
अंकित, जग्गु भैंसवाल व राहुल को ठहराया मौत का जिम्मेदार
पुलिस के बुलाने के बाद भी अंकित वगैरह चौकी में हाजिर नहीं हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों को दोबारा 25 दिसंबर को पुलिस चौकी में बुलाया था। पुलिस चौकी में जाने से पहले ही रविन्द्र ने घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पिता ने बताया कि रविंद्र ने अंकित छिक्कारा, जग्गु, भैंसवाल व राहुल के दबाव में आकर आत्महत्या की है। रविन्द्र ने आत्महत्या करने से पहले मोबाइल में रिकार्डिंग करके अंकित, जग्गु भैंसवाल व राहुल को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Today : दिल्ली में आज शाम से शुरू हो सकती है बारिश