36 दिन पहले पिता ने भी फंदा लगाकर की थी आत्महत्या
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 36 दिन पहले युवक के पिता ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

युवक हिसार के कसाबा मोहल्ले में रहता था। मामला 42.50 लाख रुपए के लेन-देन से जुड़ा है। पुलिस को दिए गए बयान में कसाबा मोहल्ले की रहने वाली सरोज ने बताया कि बेटा केशव ग्राउंड फ्लोर पर रहता था। बेटा 26 फरवरी को दोपहर एक बजे खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। बड़े बेटे सचिन के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में थी।

मां ने कमरे में लटका देखा बेटे का शव

शाम करीब 5 बजे बेटे केशव को चाय पीने के लिए आवाज लगाई, लेकिन वह ऊपर नहीं आया। उसके बाद नीचे जाकर देखा तो कमरे के गेट के पास रोशनदान में चादर के जरिये बेटे का शव लटक रहा था। इसी दौरान बड़ा बेटा भी नीचे आ गया।

फिर मुलतानी चौक के पास रहने वाले जानकारी प्रदीप के पास फोन किया। उसके बाद डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर 6 बजे के करीब पुलिस और सीन आफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

मकान बेचा था लेकिन रुपए नहीं मिले

सरोज ने कहा कि मेरे नाम कसाबा मोहल्ले में एक मकान था। वह मकान 19 नवंबर 2024 को गांव सिसाय बोलान के सचिन को बेचा था। उसने मेरे को धोखे में रखकर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी। सचिन को भाईचारे में पंचायती तौर पर कई बार रुपए देने बारे कहा था, लेकिन सचिन ने रुपए नहीं लौटाए। इसी के चलते पति बिशंबर ने परेशान होकर 22 जनवरी को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से बेटा केशव परेशान रहता था।

प्रॉपर्टी डीलर से लेने है 42.50 लाख रुपए

मां सरोज ने बताया कि बेटा बार-बार बस यहीं कहता था कि पिता की मौत हो गई और दुकानें और मकान भी बिक गए। सचिन और अक्षय ने रुपए नहीं लौटाए। उन्होंने बताया कि बेटे केशव कुमार बुधवार को भी कहा था कि सचिन और अक्षय ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है।

अब हम जिंदा रहकर क्या करेंगे। वे इस बात से परेशान होकर बेटे केशव कुमार ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सिसाय निवासी सचिन और कसाबा मोहल्ले का अक्षय प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। सचिन से 39 लाख रुपए और अक्षय से 3 लाख 50 हजार रुपए लेने हैं।

प्रॉपर्टी डीलरों से परेशान होकर बिशंबर ने दी थी जान

36 दिन पहले बिशंबर ने प्रॉपर्टी डीलरों से परेशान होकर फांसी लगाई थी। तब पुलिस ने बेटे केशव के बयान पर केस दर्ज किया था। वहीं परिवार की ओर से संपत्ति के मामले में केस दायर किया हुआ है। पहले 23 जनवरी को इस मामले में सुनवाई थी मगर 22 को पिता बिशंबर लाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब केस में कोर्ट ने अलग-अलग तारीख दी थी, लेकिन अब बेटे केशन ने पिता बिशंबर की तरह ही फांसी लगाकर जान दे दी।

ये भी पढ़ें  : Delhi News : पूर्व सीएम के आधिकारिक आवास की होगी जांच