Hisar News : हिसार में युवक ने फंदा लगाकर किया सुसाइड

0
87
Hisar News : हिसार में युवक ने फंदा लगाकर किया सुसाइड
Hisar News : हिसार में युवक ने फंदा लगाकर किया सुसाइड

2 महीने पहले ही युवक ने की थी लव मैरिज
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के एक गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अभी तक युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना हिसार के गांव कुलेरी की है। मृतक की पहचान रामविकास के रूप में हुई है, जिसने महज दो महीने पहले ही अंतजार्तीय प्रेम विवाह किया था।

शादी के बाद परेशान रहने लगा था रामविकास

जांच अधिकारी एएसआई संदीप सांगवान के अनुसार, रामविकास ने जुगलान की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। परिजनों का कहना है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और शव का पोस्टमार्टम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। युवक की आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस