Aaj Samaj (आज समाज), Youth Club, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राज्य में स्थापित योगशालाओं को युवा क्लबों से जोड़ने के लिए आज नारनौल के जिला आयुर्वेदिक कार्यालय में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह यादव व मुख्यालय से योगशाला नोडल अधिकारी अनिल कौशिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। बैठक में व्यायामशालाओं को संबंधित गांवों में बने युवा क्लबों से जोड़ने की पहल की।
व्यायामशालाओं को युवा क्लबों से जोड़ने की पहल : अनिल कौशिक
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह यादव ने योग सहायकों की समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की। नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने मुख्यमंत्री की सार्थक सोच के तहत महेंद्रगढ़ जिले की व्यायामशालाओं को युवा क्लबों के साथ जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि जिले में 53 व्यायामशालाएं प्रस्तावित हैं जिनमें से 43 व्यायामशालाएं विभिन्न गावों में चलाई जा रही हैं।
इस मौके पर योग सहायकों ने अपने-अपने गांव में चलाई जा रही यामशालाओं में आ रही असुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
इस पर श्री कौशिक ने सभी युवा क्लबों के पदाधिकारियों को व्यायामशालाओं से जोड़ने के लिए प्रयास किए जाने पर बल दिया। साथ ही युवा क्लबों को भी सन्देश दिया कि वे व्यायामशालाओं के साथ जुड़कर स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरुक करें।
यह भी पढ़ें : Minister Omprakash Yadav ने राष्ट्रव्यापी सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारंभ
Connect With Us: Twitter Facebook