Aaj Samaj (आज समाज), Youth Caught Selling Illegal Liquor, पानीपत : थाना प्रभारी मतलौडा मनप्रीत सिह सुदान आईपीएस (अंडर ट्रेनिग) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पानीपत अजीत सिह शेखावत के दिशा निर्देश एव मार्गदशर्न मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.07.2023 को थाना मतलौडा के अन्तर्गत थर्मल चौकी की पुलिस टीम गस्त व चैकिग के दौरान थर्मल बाई पास पर मौजूद थी, गुप्त सुचना मिली कि नरेश पुत्र महेन्द्र गाँव बिजावा थाना इसराना जिला पानीपत अपने देव वैष्णो ढाबा सफिदों रोड गांव उँटला में देशी शराब बेच रहा है। अगर फौरी रेड की जाये तो काबू आ सकता है।
बरामद शराब बारे कोई लाईसेन्स व परमिट पेश न कर सका
जो पुलिस की टीम ने सुचना पर यकीन करते हुए देव वैष्णो ढाबा सफिदों रोड गाँव उँटला पर पहुंचकर देखा कि जहां पर एक नौजवान लड़का अपने ढाबा पर हाथ मे लेकर शराब बेच रहा था, जो टीम ने शक के बिनाह पर काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम पता नरेश पुत्र महेन्द्र गाँव बिजावा थाना इसराना जिला पानीपत बतलाया जो प्लास्टिक कट्टे की तलासी ली तो जिसमे कुल 15 बोतल शराब देशी मार्का एनवी रसीला संतरा मिली जो बरामदा ठेका शराब बारे नरेश उपरोक्त से लाईसैन्स व परमिट पेश करने बारे कहा गया, तो बरामद शराब बारे कोई लाईसेन्स व परमिट पेश न कर सका, आरोपी नरेश के खिलाफ मुकदमा थाना मतलौडा जिला पानीपत दर्ज रजि. करके आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर
यह भी पढ़ें : Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल