Sonipat News : सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या

0
142

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना आहुलाना गांव की है। रविवार सुबह वह गांव की चौपाल के सामने बैंच पर पड़ा हुआ मिला। परिजनों को इसका पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके बाद युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संदीप कुमार (35) के रूप में हुई है। परिवार के मुताबिक संदीप को शनिवार शाम उसके 2 दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का भाई कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसके भाई संदीप को गांव के ही रहने वाले 2 युवक कल शाम को घर से बुलाकर लेकर गए थे। ये दोनों संदीप के दोस्त थे। संदीप सुबह गांव की रविदास चौपाल के सामने बेसुध हालत में बेंच पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर लाठी डंडों से पीटने के निशान मिले। परिजन घायल संदीप को घर पर लेकर गए। वहां से गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने उसको मृतक घोषित कर दिया। मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि संदीप को देर शाम गांव के ही दो युवक अनिल और अश्वनी घर से बुलाकर लेकर गए थे। दोनों संदीप के साथ घरों में वॉल पेंट का काम करते थे। पहले कोई भी विवाद इन तीनों में नहीं था। उसके भाई की हत्या किस कारण हुई है। इसकी जानकारी उनको नहीं है। बरोदा थाना प्रभारी लाल सिंह का कहना है कि कुलदीप ने शिकायत दी है कि उसके भाई संदीप की हत्या की गई है। इसमें गांव के ही दो युवक शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के शव को मॉच्युर्री में रखवा दिया गया है।