युवाओं को नशे से बचाकर खेलों की ओर करें जागरूक: एसपी Youth Aware Of Sports 

0
568

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Youth Aware Of Sports: रादौर क्षेत्र में तेजी से फैल रहे नशे पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत रविवार को गांव खुर्दबन में ब्लॉक नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान नायब सिंह नंबरदार के निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कैंप में इन लोगों का रहा योगदान Youth Aware Of Sports

इसमें जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बढ़ते नशे की रोकथाम को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। नंबरदार एसोसिएशन व रोटरी क्लब की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी रोटेरियन शीतल शर्मा, ब्लॉक प्रधान नैब सिंह नंबरदार, रोटरी क्लब के प्रधान प्रधान डॉ. एससी सैनी, कर्मवीर खुर्दबन और शिवकुमार संधाला का विशेष योगदान रहा।

No Liqure
No Liqure

ग्रामीणों ने भी दिखाया उत्साह Youth Aware Of Sports

कार्यक्रम में सेकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। शीतल शर्मा ने सभी को जीवन में नशा न करने को लेकर शपथ दिलवाई। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि प्रदेश में तेजी से नशा पांव पसार रहा है। युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। हमें युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना होगा।

खेलों में पंजाब के युवा पिछड़े Youth Aware Of Sports

इसमें पुलिस व प्रशासन उनकी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कभी पंजाब के युवा खेलों के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करते थे, लेकिन आज बढ़ते नशे के कारण पंजाब के युवा खेलों के क्षेत्र में पिछड़ गए है। हमें प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाकर खेलों की ओर जागरूक करना होगा। तभी हम युवाओं को बेहतर भविष्य दे सकते है। एसडीएम डॉ. इंद्रजीत सिंह व डीएसपी रजत गुलिया ने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर अपना विकास कर सकते है। नशे के चंगुल में फंसकर युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाता है। हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि हम युवाओं का मार्गदर्शन करे और उन्हें एक नई राह दिखाये। शीतल शर्मा व डॉ. एससी सैनी ने कहा कि रोटरी क्लब रादौर क्षेत्र में युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी। जो लोग नशा छोड़ने के इच्छुक होंगे उन्हें क्लब की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी।

ये लोग रहे मौजूद Youth Aware Of Sports
Youth Aware Of Sports
Youth Aware Of Sports

इस अवसर पर कार्यक्रम में रोटरी क्लब की ओर से शीतल शर्मा, नैब सिंह नंबरदार, प्रधान डॉ. एससी सैनी, कर्मवीर खुर्दबन, शिवकुमार संधाला, देवीदयाल अरोड़ा, पूर्व सरपंच युवराज शर्मा, मोहनलाल अरोड़ा, सुभाष खुर्दबन, चौधरी बिच्छा राम, मास्टर ईश्वर सिंह, देवीशरण धीमान, सुरेंद्र शर्मा, अजय सैनी, जयप्रकाश सैनी, बीरू सैनी, समय सिंह खुर्दबन, शेर सिंह खुर्दबन, जरनैल पोटली, जयप्रकाश कांजनू, कुलदीप नंबरदार, मंजीत सिंह पंजेटा, मोहनलाल अरोड़ा और सतीश सैनी मौजूद रहे।

Read Also: चुनाव प्रचार के लिए पंजाब पहुंच प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

Read Also: 49 साल के पाकिस्तानी सांसद ने 18 साल की लड़की से की शादी

Connect With Us : Twitter Facebook