नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार रखने के आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ क्षेत्र में खुडाना टी-प्वाइंट से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान प्रवीण वासी खुडाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रांत भूषण आईपीएस पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिला महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के लिए चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान आकोदा क्षेत्र में मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि खुडाना टी-प्वाइंट पर एक युवक खड़ा है, उसके पास अवैध हथियार मौजूद है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को अवैध हथियार सहित पकड़ा जा सकता है।
3 लोगों के विरुद्ध मार पिटाई का मामला दर्ज
अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया
सूचना मिलते ही स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा तुरंत मौके पर दबिश दी गई और एक युवक को काबू कर लिया गया। काबू किए गए युवक से अवैध हथियार बारे पूछताछ करने पर उसने खुडाना मोड़ पर बनी पानी को टंकी के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा रौंद बरामद करवाया। पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर लिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम प्रवीण उपरोक्त बताया। आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जाएगी।
मानव सेवा से बढ़कर संसार में कोई और सेवा नहीं
भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike
Connect With Us : Twitter Facebook