यमुनानगर : अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

0
417
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । जब उससे पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी के मामले का भी खुलासा किया आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार यह कार्रवाई की गई है।
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी। कि एक युवक बुड़िया के पास अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अनिल राणा, प्रदीप, कमल, रविंदर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव कुतुबपुर निवासी विकास के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने थाना शहर यमुनानगर एरिया स्थित मॉडल टाउन से 2 मार्च को बाइक चोरी की थी। आरोपी से बाइक बरामद की गई और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।