Haryana News: चंडीगढ़ में दोस्त का पेपर देने आया युवक गिरफ्तार

0
97
चंडीगढ़ में दोस्त का पेपर देने आया युवक गिरफ्तार
चंडीगढ़ में दोस्त का पेपर देने आया युवक गिरफ्तार

अकाउंटेंट की चल रही थी परीक्षा,
आरोपी हिसार का रहने वाला, फिंगर प्रिंट नहीं मिले
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में स्थित देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरे अभ्यर्थी की जगह जूनियर अकाउंटेंट की परीक्षा देने आए युवक को परीक्षा इंचार्ज ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान हिसार निवासी कुलदीप के रूप में हुई। आरोपी अपने दोस्त निशांत की जगह पेपर देने आया था। सैक्टर-19 थाना पुलिस ने स्कूल की सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपी कुलदीप और निशांत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने बताया कि सेक्टर-21 देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जूनियर अकाउंटेंट की रविवार को परीक्षा थी। प्रथम पाली में परीक्षा इंचार्ज ने जब बायोमेट्रिक चेक किए तो पेपर दे रहे निशांत के फिंगर प्रिंट नहीं मिले।

दस्तावेज में पाया गया फर्जीवाड़ा

आरोपी निशांत के कागजात चेक किए तो पेपर देने आया युवक कोई और था। परीक्षा इंचार्ज ने युवक को पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की तो उसने खुद की पहचान हिसार निवासी कुलदीप के रूप में बताई। उसने बताया कि वह निशांत की जगह पेपर देने आया था।