भिवानी : रक़्त की कमी को पूरा करने में आगे आ रहे है युवा : रक्तवीर मनीष वर्मा  

0
305

पंकज सोनी, भिवानी :

भिवानी के एक निजी अस्पताल में दाखिल मरीज के लिए पांच  यूनिट रक़्त की जरूरत पड़ी तो  नाथूवास  से राहुल,  संजय कुमार, सुरेश कुमार,रामबीर, विभु कुमार  जी आगे आये और नि स्वार्थ भाव से रक़्तदान किया। इस अवसर पर रक्तवीर मनीष वर्मा ने बताया कि मानव की सेवा के लिए हर किसी को रक्त दान अवश्य करना चाहिए, रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नही आती प्रत्येक व्यक्ति को साल में चार बार रक्त दान करना चाहिए।रक्तदान करने शरीर को स्वास्थ्य लाभ मिलता है।हमारे शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया निरन्तर रूप से जारी रहती हैं। इस अवसर पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि रक्तदान के लाभकारी पहलुओं को लेकर युवाओ को शिक्षित करने व सुरक्षित रक्त संचार के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शहर के विभिन्न विधालयों में समय समय पर उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है इस अवसर पर ,लैब टेक्नीशियन सुल्तान सिंह व् अमित कुमार व रवि जांगड़ा ने आये हुए रक्त वीरो का आभार व्यक्त किया।