नौकरी की तलाश में एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं का प्रदर्शन

0
359
Youth And Women Demonstrated
Youth And Women Demonstrated

इशिका ठाकुर, Karnal News: करनाल की सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में नौकरी की तलाश में एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं और युवतियों ने मांगों के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं ने करनाल लघु सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें : भानोखेड़ी स्कूल में बांटी पीसीए टूलकिट

कई सड़कों से होकर गुजरा प्रदर्शन

Youth And Women Demonstrated
Youth And Women Demonstrated

युवाओं का प्रदर्शन वाल्मीकि चौक से शुरू करते हुए विभिन्न सड़कों से गुजरा। इन युवाओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा अपनी मांगों के लिए जिला सचिवालय पहुंचे युवाओं का कहना है कि उन्हें सरकारी नौकरी के लिए लंबे समय तक तैयारी करनी पड़ती है। इसमें उनका समय और काफी पैसा लग जाता है, लेकिन सरकार की ओर से समय पर उनका एग्जाम नहीं लिया जाता। यदि एग्जाम होता है तो अक्सर पेपर लीक होने के कारण कैंसल हो जाता है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनका समय और पैसा भी बर्बाद होता है।

समय रहते होनी चाहिए भर्ती

युवक-युवतियों का कहना है कि जिन विभागों की भर्ती के लिए एग्जाम लिया जाता है, उनमें समय रहते भर्ती नहीं की जाती। इससे युवक युवतियों की भर्ती के लिए उम्र निकल जाती है। उन्हें मानसिक तनाव को सहना पड़ता है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ जाती है। इन युवाओं का कहना है कि कई बार तनाव बढ़ जाने के कारण स्थिति आत्महत्या तक आ जाती है। सरकार को चाहिए कि विभागों के वे खाली पद उनके लिए परीक्षाएं भी ली जा चुकी हैं और परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके अभी तक विभाग में भर्ती नहीं की गई है। प्रदर्शन कर रहे युवक युवतियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज लघु सचिवालय में तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें : इब दिल्ली की सड़कों पर दिखैगा म्हारी छोरियों का दम

ये भी पढ़ें : इधर पुलिस गई, उधर चलीं गोलियां, बेटे की मौत

ये भी पढ़ें : चौटाला को फिर जेल, 4 साल की सजा, 50 लाख जुर्माना, अभय बोले-जाएंगे हाईकोर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook