You’re like a machine Harris: Dale Steyn: तुम मशीन की तरह हो हैरिस: डेल स्टेन

0
329

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इन दिनों बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। मेलबर्न स्टार्स के तेज गेंदबाज स्टेन बीते दिनों पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रॉफ के साथ मस्ती करते दिखे थे। अब हैरिस ने स्टेन के बारे में पोस्ट डालकर उन्हें लीजेंड का दर्ज दिया है। रॉफ ने स्टेन के साथ कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडलर ट्विटर पर शेयर कर लिखा है-इस विश्व स्तर के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के साथ मैदान में और उसके बाहर कुछ क्वालिटी समय बिताना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है। एक शानदार आत्मा जोकि खेल की सच्ची भावना से जुड़ी है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला जो मैदान पर उतारा भी। लीजैंड को सलाम! वहीं, हैरिस के इस ट्विट के बाद स्टेन भी रिप्लाई करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- तुम मशीन की तरह हो हैरिस! आपके साथ समय बिताना अच्छा लगता है। बुधवार रात जी के साथ मजे करो। और भी तेज गेंदबाजी करो, खत्म करो। हैरिस इन दिनों बीबीएल में छाए हुए हैं। वह पहले 3 मैचों में ही 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।