WhatsApp : हैक हो सकता है आपका व्हाट्सएप

0
136
WhatsApp : हैक हो सकता है आपका व्हाट्सएप
WhatsApp : हैक हो सकता है आपका व्हाट्सएप

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने जारी की चेतावनी
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप में एक गंभीर बग पाया गया है, जिस कारण आपका व्हाट्सएप कभी भी हैक हो सकता है। इस बारे में सरकार ने चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की ओर से जारी किया गया है। इस बग की वजह से हैकर्स आपके डिवाइस और व्हाट्सएप एप तक पहुंच बना सकते हैं। CERT-In ने बताया है कि व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप्लिकेशन में एक तकनीकी कमजोरी है, जो फाइल खोलने की प्रक्रिया से जुड़ी हुई है।

इसमें MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच सही मेल न होने के कारण व्हाट्सएप कुछ अटैचमेंट्स को सही से पहचान नहीं पाता। इसी कमी का फायदा उठाकर हैकर्स खतरनाक फाइल्स को सामान्य फाइल की तरह दिखाकर आपके सिस्टम में भेज सकते हैं। जैसे ही आप ऐसी फाइल खोलते हैं, आपका निजी डाटा चोरी हो सकता है और आपका अकाउंट भी हैक हो सकता है।

डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ज्यादा खतरा

CERT-In के मुताबिक, जो यूजर व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए खतरे का स्तर काफी ज्यादा है। एजेंसी ने व्हाट्सएप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए हाई-सेवेरिटी अलर्ट जारी किया है। ऐसे यूजर्स जो कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सएप चला रहे हैं और व्हाट्सएप डेस्कटॉप का वर्जन न 2.2450.6 से पुराना है, उनके सिस्टम पर हैकर्स के हमले का बड़ा खतरा है।

कैसे करें बचाव

  • CERT-In ने सलाह दी है कि जो भी यूजर व्हाट्सएप डेस्कटॉप इस्तेमाल करते हैं, वे तुरंत अपना एप्लिकेशन अपडेट कर लें।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • अनजाने नंबर से आए मैसेज का रिप्लाई न करें।
  • हर अपडेट के साथ व्हाट्सएप एप्लिकेशन को तुरंत नया वर्जन इंस्टॉल करें।