आज समाज डिजिटल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषम के लिए युवाओं से उनके विचार और सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी पिछले कुछ सालों से ही ऐसा करते आ रहे हैं। असल में पीएम मोदी युवाओं से उनके विचार मांग कर उन्हें ध्यान में रखते हुए लाल किले सए अपने भाषण देते हैं। यह उनकी एक पहल है जिसमें वह देश के युवाओं के विचारों को अपने भाषण में जगह देते हैं। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से कहा है कि आपके विचार लाल किले से गूजेंगे। 15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए विचारों और सुझावों का आह्वान करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आपके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे। 15 अगस्त को पीएम @narendramodi के भाषण के लिए आपके क्या इनपुट हैं? उन्हें @mygovindia पर साझा करें। पीएम मोदी के ट्वीट करने के 10 मिनट के भीतर ही लगभग 700 लोगों ने ट्वीट को लाइक किया और कई लोगों ने भाषण के लिए सुझाव भी दिए। पिछले साल भी मोदी ने इसी तरह ट्विटर पर लोगों से उनके विचार और सुझाव मांगे थे।