कहा, पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाइब्रेरियां कार्यशील

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 15 अगस्त, 2024 को गांव ईसड़ू (खन्ना) से ग्रामीण लाइब्रेरी योजना की शुरुआत की थी। इसका मुख्य लक्ष्य यही था की ग्रामीण युवाओं में पढ़ने की आदत को मजबूत किय जाए। इसके बाद सरकार ने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी खोलने का कार्य जारी रखा और वर्तमान समय में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं। अब हमारे युवाओं को चाहिए कि वे अपने खाली समय के दौरान इनका भरपूर लाभ उठाएं और अपने ज्ञान में इजाफा करें।

मुख्यमंत्री का सपना है ग्रामीण युवाओं को नई राह दिखाना

मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त, 2024 को गांव ईसड़ू (खन्ना) में पहली लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि ये ग्रामीण लाइब्रेरियां प्रदेश के विकास और खुशहाली के केंद्र के रूप में कार्य करें। पंजाब सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में पढ़ने की आदत विकसित करना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये लाइब्रेरियां युवाओं की किस्मत बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जो यहां पढ़कर बड़े अफसर, वैज्ञानिक, डॉक्टर और तकनीकी विशेषज्ञ आदि बनेंगे।

प्रदेश में यहां-यहां कार्यशील हैं लाइब्रेरियां

इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते हुए सौंद ने बताया कि अमृतसर जिले में 4 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं, जबकि बठिंडा में 29 लाइब्रेरियां चल रही हैं। बरनाला में 6 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 5 का कार्य चल रहा है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब जिले में 10 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 2 का कार्य प्रगति पर है, फरीदकोट में 5 कार्यशील और 7 प्रगति पर, फाजिल्का में 21 कार्यशील और 9 प्रगति पर तथा फिरोजपुर में 22 लाइब्रेरियों का कार्य प्रगति अधीन है।

उन्होंने आगे बताया कि होशियारपुर प्रदेश में 2 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं और 13 का कार्य चल रहा है। लुधियाना में 15 कार्यशील और 26 प्रगति अधीन, मानसा में 8 कार्यशील और 10 प्रगति अधीन, मालेरकोटला में 6 कार्यशील और 5 प्रगति अधीन हैं, जबकि श्री मुक्तसर साहिब में 6 लाइब्रेरियों का कार्य प्रगति अधीन है। मोगा में 13 लाइब्रेरियां कार्यशील और 1 प्रगति अधीन, पटियाला में 18 कार्यशील और 11 प्रगति अधीन, रुपनगर में 12 कार्यशील और 1 प्रगति अधीन, शहीद भगत सिंह नगर में 6 लाइब्रेरियां कार्यशील हैं जबकि साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 12 लाइब्रेरियां प्रगति अधीन हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : 12 हजार स्कूलों पर खर्च होंगे दो हजार करोड़ : बैंस

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनशन खत्म हुआ है न कि आंदोलन : डल्लेवाल