नई दिल्ली। यूपी में अपराध पर कोईलगाम नहीं है। हर दिन अपराध की बड़ी घटनाएं सामने आ रहीं हैं। कहीं सरेआम गोली मार दी जा रही है तो कहींबलात्कार हो रहे हैं। ऐसी ही घटना सामनने आई यमुना एक्सप्रेस वे पर। लखनऊ से दिल्ली जा रहीं एक एसी बस में महिला सेबलात्कार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला की सूचना पर पुलिस ने मांट टोल से बस को पकड़ लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 21 निवासी शादीशुदा महिला द्वारा मथुरा के मांट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। युवती ने खुद चलती बस से 100 नंबर डायल कर दुष्कर्म की सूचना पुलिस को दी। पीआरबी तुरंत सक्रीतय हुई औरर 65 किलो मीटर पर बस का पीछा कर बस रुकवाई और पुलिस युवक को पकड़ लिया। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बस में करीब 45 सवारियांथी जिनको दूसरी बसों द्वारा दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। आरोपी बहराइच के उर्रा बाजार थाना मोतीपुर निवासी रवि के खिलाफ रोहिणी के सेक्टर 21 निवासी महिला ने तहरीर दी है।