Aaj Samaj (आज समाज),Young Singer Shivam Panchal’s,पानीपत : आर्य पानीपत नूरवाला की हरिसिंह कॉलोनी निवासी युवा गायक शिवम पांचाल का गाना तार दिल के आज रिलीज हो गया। गाने को रिलीज पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा द्वारा अपने एल्डिगो स्थित निवास पर किया गया। विधायक महिपाल ढांडा ने गायक शिवम पांचाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के एक युवा को गायकी के क्षेत्र में कदम रखते हुए देख उन्हें बेहद खुशी हो रही है। वह मां सरस्वती से प्रार्थना करते हैं कि शिवम पांचाल एक प्रसिद्व गायक बने तथा पानीपत का नाम रोशन करे। बता दें कि दिल के तार गाने के लेखक, सिंगर व कम्पोजर शिवम पांचाल हैं। गाने में मॉडल हिमांशु यादव व श्वेता चौहान ने अभिनय किया है। जबकि संगीत दिया है वीआर म्युजिक ने तथा रिलीज किया है स्नोटैक वीडियो चैनल ने। इस अवसर पर निवर्तमान निगम पार्षद शकुंतला गर्ग, भाजपा युवा नेता बिजेन्द्र पांचाल, प्रसिद्ध टीवी कलाकार मनोज पांचाल, अनिल शर्मा, देवेंद्र संधू, निनित पांचाल, रविन्द्र मंडावर, गुरदेव, नीरज, दीपक व मोहन लाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- PM Modi In Jhabua MP: जनजातीय समाज देश का गौरव, उनका विकास व सम्मान मोदी की गारंटी
- Kisan Andolan 11 February 2024: किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर, पंजाब के बॉर्डर सील, हरियाणा में कई जगह 144 लागू
- UP Congress News: आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित
Connect With Us: Twitter Facebook