युवकों ने महिला को बातों में उलझा सोने का कडा छीना

0
404
Bike riding miscreants snatched chain from woman's neck in broad daylight

आज समाज डिजिटल,जींद:

नरवाना स्थित पीएनबी बैंक के निकट खरीददारी करने जा रही महिला को चार युवकों ने बातों में उलझा लिया और उस से सोने का कड़ा छीन कर फरार हो गए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना छपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज 

बाबा कुंडी निवासी शांति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कार्यवश वह बाजार की तरफ जा रही थी। पंजाब नेशनल बैंक के निकट दो बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया। उन युवकों के अलावा दो युवक और खड़े हुए थे। चारों युवकों ने उसे बातों में उलझा लिया। जिसके बाद युवकों ने उसके हाथ से जबरदस्ती सोने का कड़ा निकाल लिया ओर फरार हो गए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने शांति की शिकायत पर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना छपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल

ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग

ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव