नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है। कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा चांदनी चौक सीट से खड़ी है। आज चांदनी चौक पर वह लोगों को वोट डालने के प्रेरित कर रही थीं। इस दौरान एक युवक ने उनपर अभद्र टिप्पणी कर दी जिसकी वजह से वह इतना गुस्सा हो गई कि वह उस युवक को मारने दौड़ पड़ीं। युवक कथित रूप से आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। अलका लांबा ने बताया कि वह मतदान के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से वोट डालने की अपील कर रही थीं। इसी समय मजनू का टीला इलाके में वह एक बूथ पर पहुंचीं, जहां आप कार्यकर्ताओं ने इस बात पर आपत्ति जताई कि अलका कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पहन कर क्यों घूम रही हैं। बस इसके बाद उनके बीच झड़प हो गई। इसी समय वहां उपस्थित एक युवक ने अलका पर बेहद अभद्र अिप्पणी कर दी जिससे वह गुस्सा गर्इं और उस युवक को थप्पड़ मारने दौड़ पड़ीं। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत युवक को काबू में कर हालात को संभाला।