Young man’s Death: तालाब की खुदाई करते समय राजस्थान युवक की मौत 

0
352
Young man's Death
मनमोहन शर्मा, हांसी:
Young man’s Death: तालाब की खुदाई करते समय राजस्थान का मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी।(Young man’s Death) यह वारदात दिल्ली हाईवे 9 पर स्थित  एक होटल के पास हुआ था। सिसाय चौकी प्रभारी अनिल कुमार  ने बताया कि मृतक युवक 28 वर्षीय आईदान जिला  डुंगरपुर के गांव राड़ा का रहने वाला था। (Young man’s Death)जब वे तालाब की खुदाई कर रहा था । अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ के कारण मजदूर की हादशा में मौत हो गई ।