युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

0
387
minor-rape-victims-family-is-stumbling-for-justice

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
बिलासपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने नाबालिग लड़की को सुनसान रास्ते पर पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लड़की के शोर मचाने पर आरोपित युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित युवक के खिलाफ 18 व छह पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय लड़की 11 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे गांव में ही किसी काम से जा रही थी। इस दौरान सुनसान रास्ते पर गांव के ही रजनीश ने उसकी लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करने का प्रयास किया। उसकी लड़की के शोर मचाने पर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। उसकी लड़की ने घर आकर घटना के बारे में बताया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित रजनीश के खिलाफ धारा 18 व छह पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन

ये भी पढ़ें :युवक ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर युवती को शादी का झांसा देकर किया अगवा

ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज

Connect With Us: Twitter Facebook