Rewari Crime News: रेवाड़ी में युवक की गला दबाकर हत्या

0
166
रेवाड़ी में युवक की गला दबाकर हत्या
Rewari Crime News: रेवाड़ी में युवक की गला दबाकर हत्या

मंगेतर ने प्रेमी संग मिलकर दिया हत्या को अंजाम
आत्महत्या दिखाने के लिए शव फंदे पर लटकाया
Rewari Crime News (आज समाज) रेवाड़ी: जिले के गांव नारायणपुर आकेड़ा में मंगतेर से मिलने आए युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की लाश मंगतेर के घर से बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार यूपी निवासी अजय दिल्ली में एक कंपनी में टैक्सी चलाता था। कुछ समय पहले अजय की मुलाकात रेवाड़ी के गांव नारायणपुर आकेड़ा की निवासी मुस्कान से हुई। दोंनों में प्यार हो गया और दोंनो ने शादी कर ली। मुस्कान का परिवार भी मूल रूप से बिहार का रहने वाला था।

इसलिए दोनों परिवारों में पहले से ही जान-पहचान थी। इसी के चलते अजय और मुस्कान एक-दूसरे के संपर्क में आए। जब परिजनों ने दोनों की शादी की खबर सूनी तो दोंनों परिवार इस शादी को मान्यता देने के राजी हो गए। दोंनों परिवारों ने आने वाली 11 नवंबर को शादी फिक्स कर दी। तभी से मुस्कान और अजय अपने-अपने घर पर रह रहे थे। पुलिस को दी शिकायत में अजय की बहन सविता कुमारी ने आरोप है कि मुस्कान का किसी अन्य लड़के के साथ अफेयर था। उसने उसके भाई अजय से नाता तोड़ने के लिए उसे घर बुलाया और नहीं आने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी।

मुस्कान घर से गायब

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक युवक की लाश उसकी मंगेतर के घर से बरामद हुई है। वह मंगेतर से मिलने के लिए उसके घर गया था। इसके बाद युवक का शव फंदे पर लटका मिला। युवक के परिवार का आरोप है कि मंगेतर ने सुसाइड करने की धमकी देकर उसे दिल्ली से अपने पास बुलाया था। शनिवार को अजय मुस्कान से मिलने के लिए उसके गांव आकेड़ा गया था, लेकिन वापस नहीं आया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। परिजन रविवार को अजय को तलाशते हुए आकेड़ा पहुंचे, जहां लड़की के कमरे में अजय का शव फंदे पर लटका हुआ था और मुस्कान गायब थी। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, शव को फंदे पर लटकाया

मृतक की बहन ने बताया कि जब परिजन आकेड़ा पहुंचे तो उन्होंने आसपास पता किया। एक 8 साल की लड़की ने उन्हें बताया कि अजय को आरोपियों ने कमरे में बंद कर रखा हुआ था। वह पानी मांग रहा था। उसे पानी पिलाया गया। इसके बाद वह हांफने लगा। बाद में उसे लड़की और एक लड़का उसे अस्पताल भी लेकर गए। कुछ समय बाद उसे लेकर घर आए और कमरे में वापस बंद कर दिया। सविता का आरोप है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके भाई की गला दबाकर हत्या की है, और आत्महत्या दिखाने के लिए उसके शव को फांसी पर लटका दिया। सेक्टर-6 थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला