Sirsa Crime News: सिरसा में चाकू घोंपकर युवक को मौत के घाट उतारा

0
255
सिरसा में चाकू घोंपकर युवक को मौत के घाट उतारा
सिरसा में चाकू घोंपकर युवक को मौत के घाट उतारा

Sirsa News (आज समाज) सिरसा: रानियां चुंगी में चाकू घोंपकर युवक को मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार रानियां चुंगी निवासी हरप्रीत उर्फ टोनी पेंटर का काम करता था। शुक्रवार रात को हरप्रीत अपने घर पर बैठा था। इसके बाद वह अपने चाचा के बेटे अर्शदीप उर्फ आशु के साथ बाहर चला गया। कुछ देर बाद घरवालों को बाहर से शोर शराबे की आवाजें सुनाई दी। इसके बाद घरवाले दौड़कर बाहर गए तो अर्शदीप हाथ में चाकू लेकर हरप्रीत पर वार कर रहा था। हरप्रीत के छोटे भाई गुरप्रीत सिंह का कहना है कि उसने अर्शदीप को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह हरप्रीत के सीने में चाकू से वार करता रहा। इतना ही नहीं अर्शदीप ने उस पर व बीच बचाव कर रहे अन्य लोगों पर भी चाकू से वार कर दिया। गुरप्रीत सिंह का कहना है कि वह गंभीर रूप से घायल हरप्रीत को सिविल हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।