कलानौर की धर्मशाला में दिया हत्या को अंजाम
Rohtak News (आज सामज) रोहतक: जिले के कस्बे कलानौर के छोटा पाना वार्ड नंबर 4 में रहने वाले युवक की कुछ युवकों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आज युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
खाना खाकर बाहर घूमने निकला था प्रवीन
रोहतक के कलानौर के छोटा पाना वार्ड नंबर 4 निवासी शारदा ने कलानौर थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह मिड-डे-मिल का कार्य करती है। उसके पास तीन बच्चे (एक बेटी व दो बेटे) हैं। शनिवार रात करीब साढ़े 7 बजे उसका छोटा लड़का प्रवीन कुमार उर्फ पिन्नी खाना खाकर घर से बाहर घुमने गया था। जब वह चौक पर पहुंचा तो तीन-चार युवकों ने उसके बेटे पर चाकुओं से हमला कर दिया। जब प्रवीन मार दिया-मार दिया चिल्लाने लगा तो आवाज सुनकर वह अपने पति प्रेमप्रकाश के साथ चौक पर गई। उन्होंने देखा कि उसके बेटे प्रवीन पर आरोपी चाकूओं से हमला कर रहे थे। हमलावरों में आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु व नोनी शामिल है।
पीजीआई में तोड़ा दम
अन्य लोगों को आता देखकर आरोपी हथियारों सहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। जाते समय आरोपियों ने दंपत्ति को जान से मारने की धमकी भी दी। प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसके सिर, आंख व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं। उसे उपचार के लिए कलानौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची तथा हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल का कहना है कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। परिजनों से पूछताछ की गई थी। लेकिन वह हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी।