Rohtak News: रोहतक में युवक की चाकू मारकर हत्या

0
135
रोहतक में युवक की चाकू मारकर हत्या
रोहतक में युवक की चाकू मारकर हत्या

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शनिवार देर रात घर के बाहर खड़े युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ हालत में युवक को पीजीआई ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। मरने वाले युवक का मोहल्ले के ही कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मृतक की पहचान पाड़ा मोहल्ला के रहने वाले रौनक (18) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक रौनक शनिवार रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन से घर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में उसे मोहल्ले में ही रहने वाले कुनाल और डेविड मिले। यहां तीनों की आपस में कहासुनी हो गई। कुनाल और डेविड ने रौनक को थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे तीनों युवकों को अलग किया। इसके बाद कुनाल और डेविड वहां से चले गए। रौनक भी अपने घर की ओर निकल गया। कुछ देर बाद कुनाल और डेविड अपने कुछ साथियों को लेकर आए। उस दौरान रौनक घर के बाहर खड़ा हुआ था। युवकों को देखकर रौनक ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुनाल और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और चाकू से जांघ पर वार किए। घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए। रौनक खून से लथपथ होकर घर के बाहर ही गिर गया। शोर सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तो रौनक वहां गिरा हुआ था और उसके शरीर से खून निकल रहा था। परिवार तुरंत उसे रोहतक ढॠक लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि 2 पक्षों के झगड़े में एक युवक के पैर में चाकू लगा था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।