आरोपियों ने युवक पर चाकू से किए 12 बार
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने युवक पर चाकू से 12 बार किए जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर की बसेला कॉलोनी के रहने वाले मृतक अंशुल के दोस्त अनमोल ने पुलिस को बताया कि गत दिवस दोपहर 3 बजे अंशुल अपने दोस्तों के साथ अपनी गली में खड़ा था। तभी उसे पर आते ही कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया और उसे पर ताबड़तोड़ चाकू मारे।
रंजिशन किया हमला
गंभीर हालत में अंशुल को फरीदाबाद के सेक्टर-16 निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। लेकिन रात में इलाज के दौरान मौत हो गई। अनमोल ने बताया कि लगभग 15 /16 लड़कों की एक टोली है, जो आए दिन ओल्ड फरीदाबाद और बसेलवा कॉलोनी इलाके में आतंक मचाते हैं और अपना दबदबा बनाना चाहते हैं। इसी के चलते अंशुल का भी इसे कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था और इस झगड़े की रंजिश के चलते बदमाशों ने हमला किया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल रात से बदलेगा मौसम, बारिश व ओले गिरने की संभावना