पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर के एक मोहल्ले में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या देर रात की गई। सूचना पर अलसुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक की मां डोगरान मोहल्ला निवासी आशा ने बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी हैं।
उसकी बेटी करनाल में शादीशुदा है। उसका बेटा दीपक पहले दिल्ली में काम करता था, लेकिन हार्ट की दिक्कत होने के कारण वह हिसार में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। मंगलवार रात 9 बजे दुकान से दीपक आया था। उसका बेटा खाना खाकर बाहर टहलने के लिए जाता था, लेकिन कल नहीं गया और खाना खाकर सो गया। रात को करीब एक बजे किसी ने उनके घर क दरवाला खटखटाया। मैंने दरवाजा खोला तो बाहर मुल्तानी चौक निवासी पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोट खड़े थे। उन्होंने दीपक के बारे में पूछा तो मैंने बताया कि वह सो रहा है।
दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने दीपक से मिलने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया। लेकिन वह जबरदस्ती घर में घुस गए। पुनीत उर्फ पतलू ने उसे पकड़ लिया और मारने लगा। इस दौरान दीपक की नींद खुल गई और दीपक को कहा कि पतलू उसे मार रहा है। जब दीपक फोन डायल 112 को मिलने लगा। आशीष ने दीपक को पकड़ने का प्रयास किया, तो दीपक रसोई में चला गया। वहां आशीष चला गया और चाकू से हमला कर दिया। जिसकारण दीपक की मौत हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…