Young Man Shot Himself : युवक ने खुद को मारी गोली

0
186
  • सुसाइड नोट में खुद को ठहराया मौत का जिम्मेदार

Aaj Samaj (आज समाज),Young Man Shot Himself,पानीपत : किला थाना की हनुमान कालोनी में शराब का खुर्दा चलाने वाले युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का पास में ही सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पिस्तौल भी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक 29 साल का था तथा नवम्बर 2022 में ही उसकी शादी हुई थी। किला थाना अंतर्गत हनुमान कालोनी निवासी साहिल कश्यप (29) सुबह के समय हनुमान कालोनी में ही अपने खुर्दे पर चला गया था। वहीं दोपहर के समय संदिग्ध हालत में साहिल ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर थाना किला की पुलिस मौके पर पहुंची तथा एफ.एस.एल. की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

Connect With Us: Twitter Facebook