एमबीबीएस कर रहे युवक ने पिता की रिवाल्वर से खुद को गोली मारी

0
490
Young Man Shot Himself
Young Man Shot Himself

 इशिका ठाकुर, करनाल :
मानसिक तनाव किसी भी अच्छे पढ़े लिखे इंसान के लिए भी कई दफा घातक सिद्ध हो सकता है ऐसा ही कुछ करनाल के कस्बा निसिंग में देखने को मिला जहां एक एमबीबीएस की पढ़ाई पढ़ रहे युवक ने अपने ही पिता रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

मृतक युवक का नाम आर्यन

Young Man Shot Himself
Young Man Shot Himself

मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को लगभग 12:00 बजे एक युवक ने निसिंग के एक निजी अस्पताल में खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है जांच के बाद उन्होंने पाया कि मृतक युवक का नाम आर्यन है और मृतक युवक आर्यन का इलाज मानसिक रोग के डॉक्टर से चल रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सावनगिरी कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और पिछले 1 महीने से अपने घर आया हुआ था।

मानसिक तनाव के कारणों से की आत्महत्या

Young Man Shot Himself
Young Man Shot Himself

युवक के मानसिक तनाव के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की उस वक्त उसके साथ उसकी बहन बहनोई ऊपर थे तथा उसके माता-पिता नीचे मौजूद थे मृतक युवक की उम्र लगभग 23 वर्ष है।
मामले की गहनता से जांच के लिए मौके पर पुलिस की एफएसएल टीम भी पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

Connect With Us : Twitter Facebook