विदेश भेजने के लिए पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
Hisar News (आज समाज) हिसार: विदेश भेजने के लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब युवक के परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े तो आरोपियों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार भैणी अमीरपुर निवासी साहिल का विदेश भेजने के नाम पर कुछ युवकों से पैसों का लेन-देन था। पैसों को लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी हुई थी। गांव भैणी अमीरपुर निवासी अमन ने भी साहिल के रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर पैसे दिए थे। जिसको लेकर अमन और साहिल के बीच कई बार कहासुनी हुई थी।
पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार हो चुकी पंचायत
पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायत भी हुई थी। शनिवार देर रात अमन साहिल के घर पहुंचा। अमन और साहिल के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद अमन ने पिस्तौल निकालकर साहिल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर साहिल के परिजन दौड़कर आए तो अमन ने उन पर भी फायरिंग कर दी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। अमन फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। साहिल के परिजन उसे घायल अवस्था में हिसार सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की गहनता से जांच की जा रही
घटना की सूचना मिलने पर नारनौंद के डीएसपी राज सिंह लालका मौके पर पहुंचे। सीन आॅफ क्राइम टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। राज सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। घटनास्थल की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल