Faridabad Crime News: फरीदाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या

0
111
फरीदाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या
फरीदाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रक्षाबंधन के दिन एक 20 वर्षिय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर युवक के सीने में गोली मारी, जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अरूण रोहतक में आर्किटेक्ट का पढ़ाई करता था, रक्षाबंधन पर वो अपनी बहनों से राखी बंधवाने अपने घर आया था। जब वह अपने घर आदर्श नगर बल्लभगढ़ नियर पंचाल धर्मशाला मकान नंबर 1248 गली नंबर 10 पहुंचा। तभी दोपहर करीब 12:00 बजे दो बाइक सवार बदमाश उसके घर में घुस गए और अरूण को गोली मार दी। अरूण के पिता करण सिंह गौतम ने बताया कि वो घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे, जब उन्हें फोन पर जानकारी मिली तो तुरंत घर आए और अरूण को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते अरूण की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई, और चूंकि गोली सीने में लगी है इस वजह से वो ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका और अस्पताल पहुंचने में ही उसकी मौत हो गई। मृतक अरुण रोहतक में आर्किटेक्ट का कोर्स कर रहा था। इस मामले में मृतक के पिता करण सिंह गौतम ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी लेकिन फिर भी उनके बेटे को घर में घुसकर गोली मारी गई है। इसके बारे में वह नहीं जानते कि उनके बेटे को गोली मारने की वजह क्या थी और गोली किसने मारी?

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

वहीं मामले में आदर्श नगर थाना एसएचओ अमित ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था। जानकारी के मुताबिक गोली मारने वाले दो बाइक सवार थे, जिन्होंने घर में घुसकर अरुण को गोली मारी। अब पुलिस आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।