Young Man Shot Dead : तीन भाइयों ने विवाद के चलते गोली मारकर की युवक की हत्या 

0
201
Aaj Samaj (आज समाज),Young Man Shot Dead,पानीपत : इसराना गांव में पड़ोस के 3 युवकों ने किसी विवाद के चलते अपनी लाइसैंसी रिवाॅल्वर से पड़ोसी युवक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक की पानीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप कर 3 युवकों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। गोली मारने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। डी.एस.पी. धर्मबीर खरब व एफ.एस.एल. की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। गांव इसराना वासी ओमप्रकाश ने बताया कि उसके साथ लगते पड़ोसी संदीप उर्फ मीनू, दीपक, दलेल उर्फ प्रदीप उर्फ काला तीनों भाई उसके घर पर आकर गाली-गलौच करने लगे व कहने लगे अपने लड़के जितेन्द्र को घर से बाहर निकाल। तीनों भाइयों बलवान की बैठक में पहुंच गए जहां पर उसका लड़का जितेन्द्र हुक्का पी रहा था, वहीं पर उन्होंने उसे गोली मार दी। पुलिस ने मृतक के पिता ओमप्रकाश की शिकायत तीनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी फरार है। इसराना थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ तेज कर दी है।