Aaj Samaj (आज समाज),Young Man Shot Dead, पानीपत : जिले के गांव बुड़शाम के खेतों में शुक्रवार सायं शराब पार्टी के दौरान युवक की माथे में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस को खेत में पेड़ों के नीचे खाट पर शराब की बोतल और खाने पीने का सामान मिला है। शव की शिनाख्त सोनीपत के उलदपुर ठरु गांव के वीरेंद्र उर्फ बल्लू के रूप में हुई है।

परिजनों के बयानों क आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी

वह गांव के ही अपने एक साथी के साथ बुड़शाम में अपनी रिश्तेदारी में पंकज के यहां आया हुआ था। पंकज दोपहर बाद उन दोनों को साथ लेकर अनिल के खेत में ले गया। यहां पेड़ों के नीचे शराब पार्टी चल रही थी। वीरेंद्र उर्फ बल्लू व उसके साथ के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। उसने वीरेंद्र के माथे में सीधी गोली मार दी और अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गया। समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। एफएसएल की मदद से सैंपल लिए गए हैं। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। परिजनों के बयानों क आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।