Bhiwani News: भिवानी में बीच सड़क पर युवक की हत्या

0
106
भिवानी में बीच सड़क पर युवक की हत्या
भिवानी में बीच सड़क पर युवक की हत्या

Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में बीच रोड पर युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। युवक अपने बड़े भाई फौजी के साथ गुरुग्राम से भिवानी आया था। यहां बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। इसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमें आरोपी बीच रोड पर युवक को चाकू घोंपते दिख रहे हैं। करीब 7 बार युवक को चाकू घोंपा गया। चाकू लगने के बाद युवक कुछ कदम चला। इस बीच व्यक्ति ने उसे बैठने के लिए कुर्सी दी, लेकिन इससे पहले ही वह जमीन पर गिर पड़ा। बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नवीन (35) के रूप में हुई है। भाई ने दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुए झगड़े में हत्या करने का शक जताया है। मामला बुधवार शाम को सामने आया। भिवानी के गांव अजीतपुरा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह आर्मी में है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग सिक्किम में है। उसका छोटा भाई नवीन गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। बीते कल उसे दिल्ली से भिवानी आना था। उसे कार से लेने के लिए बुआ का बेटा गांव पालुवास निवासी आकाश आया हुआ था। संदीप ने बताया कि गुरुग्राम से आते हुए वह अपने साथ भाई नवीन को भी कार में बैठाकर ले आए। भिवानी पहुंचने पर नवीन के फोन पर किसी की कॉल आई। उसने भिवानी के कदम अस्पताल के पास रुकने के लिए कहा। वहां जैसे ही कार रोकी तो बाइक पर आए 3 युवकों ने नवीन को गाड़ी से उतारकर चाकू मार दिए और फरार हो गए। इसके बाद वह नवीन को पास के ही एक अस्पताल में ले गया। वहां से उसे सामान्य अस्पताल लेकर आए। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले नवीन का दोस्त की बर्थडे पार्टी में झगड़ा हुआ था। शक है कि इसी रंजिश में भाई की हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। शव सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मृतक के भाई संदीप के बयान लिए जा रहे हैं। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।