Rohtak News: रोहतक में युवक की हत्या कर खरेंटी रोड पर फेंका शव

0
310

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के थाना लाखन माजरा क्षेत्र के बैसी गांव के पास खरेंटी रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब युवक का शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है, और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।