परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर नेशनल हाईवे किया बाधित
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। सोमवार सुबह दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस केस में शुरुआती जांच करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों से पुलिस की कार्रवाई पर निराशा जताते हुए नेशनल हाइवे बाधित कर दिया। जिससे गाजीपुर बॉर्डर पर कई घंटे तक लंबे जाम में लोग फंसे रहे। जिससे दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लोगों को जाम से परेशानी का सामाना करना पड़ा था।
ये बोले पुलिस अधिकारी
गाजीपुर में हुई हत्या के मामले पर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-विनीत कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरूआती जांच में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, कई टीमें इस पर काम में जुटी हुई हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर मंडी में युवक की हत्या का मामला सामने आने के बाद दिल्ली के सीमा क्षेत्र में हाइवे जाम किया गया। यूपी गेट से लेकर पूरे एनएच पर पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात कर दिया गया, जो जाम खुलवाने में जुटे। फिलहाल, दोपहर के बाद जाम खुलवा दिया गया है।
9 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी का हत्यारा
दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2016 में पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले पति सुनील कुमार उर्फ शैलेंद्र कुमार राउत को नौ साल बाद बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी छह महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की पकड़ में आया है। इसने पत्नी का काटा काटकर प्लास्टिक के बोरे में किराए के मकान में रख दिया था। दिल्ली पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम रखा हुआ था। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम के अनुसार, रणहौला के दास गार्डन क्षेत्र में एक किराये के मकान में 18 अक्तूबर, 2016 को एक महिला का शव मिला था। उसका गला कटा हुआ था। शव खून से लथपथ एक प्लास्टिक की बोरी में था। जब बंद कमरे से दुर्गंध आन लगी तो मालिक को इसका पता लगा। महिला का पति सुनील कुमार फरार था।
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली सीएम दौरे के बाद बदलने लगी स्कूलों की तस्वीर
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : सफल रहा डीटीसी बसों में किराये में छूट का ट्रायल