युवक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर लगाया हत्या का आरोप
Karnal News (आज समाज) करनाल: गत दिवस सेक्टर 32-33 स्थित फैक्टरी के पीछे खाली प्लॉट में मिले शव की पहचान उत्तम कॉलोनी में रहने वाले रवि के रूप में हुई। रवि शनिवार शाम को लापता हो गया था। परिजनों द्वारा काफी ढूढ़ने पर भी रवि का कोई सुराग नहीं लगा था। रविवार दोपहर को उसका शव सेक्टर 32-33 स्थित फैक्टरी के पीछे खाली प्लॉट में मिला था। मृतक रवि के परिजनों ने एक नाबालिग लड़की के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सेक्टर 32,33 थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार लड़की और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। रवि के परिजनों का कहना है कि कुछ ही महीनों पहले इसी परिवार ने रवि पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था और फिर साढ़े 9 लाख रुपए लेकर समझौता भी कर लिया था। रवि की बहन इशिका ने बताया कि उसका भाई टाइल लगाने का काम करता है।
हर रोज की तरह गत शनिवार को भी रवि अपने काम पर गया हुआ था। शाम को करीब 7 बजे मेरी रवि से बात हुई थी। उसने उसे थोड़ी देर में आने की बात कही थी। लेकिन जब देर रात वह नहीं आया तो हमें रवि की चिंता होने लगी। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। हमने अपने स्तर पर रवि की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद रविवार को रवि की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आए थे। हमने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी तो उन्होंने हमें बताया कि आज एक शव सेक्टर 32-33 में स्थित फैक्टरी के खाली प्लॉट में मिला है। चेहरा देखते ही हमने उसकी शिनाख्त कर ली। सेक्टर 32,33 थाना के एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
इशिका ने बताया की 3 माह पहले उसका भाई चांद सराय ऐरिया में टाइल लगाने के लिए गया था। इस दौरान उसने अपना फोन एक नाबालिग लड़की के घर में चार्जिंग के लिए छोड़ दिया था। इस दौरान नाबालिग ने ही रवि का नंबर मांगा जिसके बाद दोनों की आपस में बातचीत होने लगी। कई बार वो लड़की रवि को फोन करती थी, वह उससे शादी तक करने की बात कहती थी। दोनों की दोस्ती के बारे में जब परिजनों को पता लगा तो उन्होंने सिटी थाने में भाई के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया दिया, लड़की ने भी हमारे खिलाफ बयान दिए। जिसके बाद लड़की के परिवार ने पहले 8 लाख और फिर डेढ़ लाख रुपए लेकर समझौता भी कर लिया था, लेकिन फिर भी उन्होंने भाई की हत्या करवा दी।
ये भी पढ़ें : पिछले 10 वर्षों से हावी अफसरशाही पर नकेल कसने की तैयारी में नायब सरकार
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…