अपनी बहन से मिलने नरवाना आया था जुलाना निवासी रोहित
Jind News (आज समाज) जींद: नरवाना स्थित इंदिरा कॉलोनी में रात को शराब पीने के दौरान कहासुनी के बाद खफा युवकों ने अपनी कार से एक युवक कार से टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक ने पीजीआई रोहतक ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक युवक अपनी बहन से मिलने नरवाना आया हुआ था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के साथी की शिकायत पर पांच युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना निवासी रोहित इंदिरा कालोनी नरवाना में विवाहित अपनी बहन से मिलने गया हुआ था। बीती देर रात टोहाना निवासी रोहित, रवि उसके साथी शराब पी रहे थे। देर रात को रवि की उनके साथी काकू से कहासुनी हो गई। जिस पर रवि तथा उसके साथी गाड़ी लेकर चले गए। कुछ समय के बाद रोहित तथा उसका जानकार शिवम अपने घर की तरफ जाने लगे। उसी दौरान रवि तथा उसके साथी गाड़ी लेकर आए और सीधी टक्कर रोहित को मार दी।

पीजाआई ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालात देख उसे पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया गया। रास्ते में घायल रोहित ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के जानकार शिवम की शिकायत पर टोहाना निवासी रवि, बच्ची, रिंकू, गौरव, पौनी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  Supreme Court: अवैध मंदिर बना हो या दरगाह, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए हटाना जरूरी