पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़ : शहर स्थित सत्यवीर सिंह आदर्श कॉलोनी के आॅफिस में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के सुसाइड करने की सूचना परिजनों को अगले दिन मिली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है।
अगले दिन मिली बेटे के सुसाइड करने की सूचना
जानकारी के अनुसार गांव देवराली निवासी सरजीत ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि उसका लड़का सरजीत (25) अविवाहित था। वह तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ पर सत्यवीर सिंह आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़ के आॅफिस में काम करता था। 29 दिसंबर को सुबह उसका लड़का महेंद्रगढ़ आॅफिस में गया था। वह शाम को घर वापस नहीं लौटा। 30 दिसंबर को हमें पता चला कि उसका लड़का अजीत ने सत्यवीर सिंह के आॅफिस के चौबारे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने की परिजनों और आॅफिस स्टाफ से पूछताछ
सूचना मिलने पर वह गांव के व्यक्तियों के साथ महेंद्रगढ़ आॅफिस पर पहुंचे और वहां चौबारे में देखा कि उसका लड़का अजीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर रखी है। हमें किसी पर कोई शक नहीं है। वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने परिजनों और आॅफिस स्टाफ से भी पूछताछ की।
ये भी पढ़ें : हरियाणा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बोली- मुझे किसी भी अवसर पर कोई फूल या उपहार न दें