करनाल: युवक ने लगाया फंदा

0
280
fanda
fanda

प्रवीण वालिया, करनाल:
इन्द्रा कालोनी में ताऊ की मौत से दुखी भतीजे ने भी घर पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि युवक का ताऊ काफी समय से बीमार चल रहा था और बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। चूंकि युवक अपने बीमार ताऊ की देखभाल कर रहा था। लेकिन ताऊ की मौत का सदमा वह सहन न कर सका। जिसके चलते युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता ने राजेश ने बताया कि उसका भाई काफी समय से बीमार चल रहा था जिसके चलते उसकी मौत गई। उसका बेटा ताऊ की मौत का सदमा सहन न कर सका और खुद भी मौत को गले लगा लिया।