Faridabad News: फरीदाबाद में लिफ्ट ठीक करते समय हाईटेंशन तार की चपेट आया युवक, मौत

0
167
Faridabad News: फरीदाबाद में लिफ्ट ठीक करते समय हाईटेंशन तार की चपेट आया युवक, मौत
Faridabad News: फरीदाबाद में लिफ्ट ठीक करते समय हाईटेंशन तार की चपेट आया युवक, मौत

कानपुर देहात का रहने वाला था 21 वर्षीय सोनू
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: जिले के सरूरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में लिफ्ट ठीक करते समय एक युवक ऊपर से गुतर रही हाईटेंशन तार की चपेट आ गया। इस दौरान युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से कानपुर देहात के रहने वाले मृतक के चाचा शिवम ने बताया कि उसका भतीजा सरूरपुर इलाके में स्थित टीआर इंडस्ट्री कंपनी में मैकेनिक के पद पर काम करता था। सोनू को कंपनी ने लिफ्ट सही करने के लिए कंपनी से बाहर दूसरी जगह भेजा था। जहां पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की

मृतक सोनू के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि सोनू घर में बड़ा था। इसका एक छोटा भाई और बहन है। माता-पिता खेती करते हैं और यह घर में अकेला ही कमाने वाला था। जिसके जाने के बाद अब परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी। अनिल ने कहा कि सोनू की 11 अप्रैल को लगन सगाई थी और 14 अप्रैल को शादी होनी थी। परिजनों ने फिलहाल कंपनी की तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया की मांग की है।

ये भी पढ़ें : यमुना का सरप्लस पानी राजस्थान को देगा हरियाणा