करनाल के बड़ा गांव की घटना
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव में गत देर रात जोहड़ के पास से गुजर रहे युवक का पैर फिसल गया। जिस कारण युवक जोहड़ में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशकत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक दिहाड़ी-मजदूरी करता था। घटना करनाल जिले के बड़ा गांव की है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़ा गांव का रहने वाला 27 वर्षीय सोनू जोकि दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजार करता था। गुरुवार देर रात करीब 9 बजे सोनू अपने काम पर से गांव आ रहा था।
जब वह गांव में स्थित जोहड़ के पास से गुजर रहा था तो अचानक से उसका पैर फिसल गया। सोनू सीध जाकर जोहड़ में गिर गया। पानी में गिरते ही सोनू ने काफी आवाजें लगाई। सोनू की आवाज सुनकर काफी लोग जोहड़ पर एकजुट हुए। लोगों ने रस्सी की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते वह पानी में डूब गया। बाद में दो लोग सोनू को बचाने के लिए जोहड़ में भी कूदे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बाद में ग्रामीणों ने रात को ही जोहड़ में जाल डालकर शव को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि यह तालाब करीब 30 फुट गहरा है। लेकिन सड़क की साइड रोक के लिए ना तो रेलिंग की गई और न ही दीवार बनाई गई। जिस कारण हर रोज कोई न कोई हादसा होता रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोनू अविवाहित था, जो घर में अकेला रहता था। कुंजपुरा थाने के जांच अधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में ले लिया था। आज शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदने का किया काम : बीबी बत्रा
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…