दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक डूबा, मौत, पानी कम करवाने के लिए असंध मार्ग पर लगाया जाम

0
339
young man dies due to drowning

इशिका ठाकुर,करनाल:

दो दोस्तों के साथ शाम को मूनक नहर में नहाने गए 28 वर्षीय एक युवक डबूने के कारण मौत हो गयी। सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे और नहर का पानी कम करवाने की मांग को लेकर असंध रोड पर जाम लगा दिया। इसके बाद मूनक थाना प्रभारी तरसेम मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। इस दौरान परिजनों की मांग पर नहर का पानी कम करवाया गया और गौताखोरों व ग्रामीणों की मदद से युवक की नहर में तलाश की लेकिन उसका देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा।

चार साल की बेटी को छोड़कर चला गया इकलौता प्रवीण

young man dies due to drowning

घर में मातम पसरा हुआ है। युवक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। युवक अपने घर का इकलौता बेटा था। मूनक निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रवीण उसका रिश्ते में चाचा लगता था। गांव में मजदूरी का काम करता था। शाम को अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। उसके दोस्तों को कहना है कि जब वह नहर में कूदा तो पानी में ऊपर नहीं आया। वह अंदर ही डूब गया। इसके बाद उन्होंने गांव में इसकी सूचना दी। गांव में लोग भी मौके पर पहुंचे और पानी में प्रवीण की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। नहर में पानी अधिक होने पर उन्होंने पानी कम करने की मांग की जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस के आश्वासन पर नहर का कुछ पानी कम हुआ लेकिन प्रवीण का कोई सुराग नहीं लगा

पत्नी का रो रो कर बुरा हाल

young man dies due to drowning

परिजनों का कहना है कि प्रवीण इकलौता था। उसकी दो बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है। वहीं प्रवीण की चार साल की एक बेटी भी है। जिसके सर से पिता का साया उठ गया। प्रवीण की पत्नी का भी रो रो कर बुरा हाल है।

प्रवीण के डूबने की सूचना शाम को मिली थी तुरंत वह मौके पर पहुंच गए थे। इस दौरान परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया था तो उन्हें आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया था। नहर का पानी कम कर प्रवीण की तलाश की जा रही है।
तरसेम कांबोज, मूनक थाना प्रभारी।

 

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण